दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने लालकुआ के एक सरकारी स्कूल के निरीक्षण किया , जहां स्कूल के हालात को देखकर उन्होंने उत्तराखंड के स्कूल के हालात पर अफसोस जताया ।
उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा,जब मैं एयरपोर्ट से यहां आ रहा था तो रास्ते में उत्तराखंड के सरकारी स्कूल के मां सरस्वती के प्रांगण में रुका। जब मैं अंदर पहुंचा तो मैंने कल्पना भी नहीं की थी इतना खराब स्कूल देखने को मिलेगा इससे खराब स्कूल मैंने अपनी जिंदगी में नहीं देखा। वहां पर दो छोटे छोटे कमरे बने हैं जिनमें एक में प्रिंसिपल बैठते हैं। टीन की शेड बनाकर ईंट की कच्ची दीवार बना दी और वहीं कक्षा 1, 2, 3, 4 लिखकर ,बच्चे जमीन पर बैठकर पढ़ते हैं। उन्होंने कहा, उत्तराखंड के बच्चे का भविष्य यहां की सरकारों द्वारा बर्बाद किया जा रहा है । ये सरकार बड़े-बड़े दावे करते हैं । हमने इतने काम कर दिए, अखबारों में विज्ञापन देते हैं । अगर उत्तराखंड के स्कूल के बच्चों के लिए स्कूल ना बना पाए तो,इनको डूब मरना चाहिए।
उन्होंने उत्तराखंड के बच्चों के भविष्य के लिए कोई काम नहीं किया।
अब उत्तराखंड की बारी है । जो 21 सालों में नहीं हुआ,वह अरविंद केजरीवाल और कर्नल कोठियाल के नेतृत्व में 21 महीनों में होगा