प्रदेश की महामहिम राज्यपाल आनंदीबेन पटेल होगी मुख्य अतिथि
कुलपति प्रोफेसर के.के.सिंह का मज़बूत प्रयास
प्रसार निदेशक पीके सिंह जुटे है आयोजन को यादगार बनाने में
प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही और केंद्रीय मंत्री डॉ.संजीव बालियान भी होंगे शामिल
“न्यूज़ वायरस नेटवर्क”
कुलपति प्रोफेसर के.के.सिंह के प्रयासों से कृषि विश्वविद्यालय में एक अनोखा प्रयास किया जा रहा जिसमे महिला सशक्तिकरण ‘हुनर से रोज़गार’ योजना का प्रारंभ किया गया इस कार्यक्रम में महिलाओं को आर्थिक, सामाजिक, शैक्षिक रूप से आगे बढ़ाने के लिए. जिस से की महिलाओं का सशक्तिकरण आर्थिक रूप से भी हो सके और वो भी निर्णय दाता बन सकें।
प्रोफेसर के. के. सिंह, कुलपति
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर के. के. सिंह ने बताया कि कृषि के क्षेत्र में अधिकतर काम महिलायें काम कर रही हैं लेकिन वो आर्थिक रूप से मज़बूत नहीं हैं. इस कार्यक्रम के माध्यम से वो उद्यमी महिलायें इसमें आएँगी और अपनी उद्यमी बनने की सफ़लता की कहानी अन्य महिलाओं को प्रेरित करने के लिए बताएंगी, साथ ही उनके उद्यम से बनाये प्रोडक्ट्स की प्रदर्शनी भी लगाई जायेगी और उसका लाइव प्रशिक्षण भी दिखाया जायेगा।
डॉ. पी.के. सिंह, निदेशक प्रसार
अलग अलग प्रोडक्ट्स के कुल 28 स्टॉल लगेंगे साथ ही एक नए उपकरण ट्रैक्टर ट्रॉली पर ही गन्ने के रास से चाय और आइसक्रीम भी बनाते हुए दिखाया जाएगा और विश्वविद्यालय में ड्रोन का डेमो इस्तेमाल भी किया जाएगा।
विश्वविद्यालय में जुलाई से शुगरकेन साइंस और तकनीक में बी टेक का नया पाठ्यक्रम भी प्रारंभ करने की कोशिश है. प्रसार निदेशक डॉ.पी. के. सिंह ने बताया कि कार्यक्रम में गाँव में रहने और काम करने वाली 650 महिलाओं को शामिल किया गया है जिनके लिए 13 बसों का इंतज़ाम किया गया है.
प्रदर्शनी को दो भाग में बांटा गया है. एक भाग को हुनर नाम दिया गया है तो दूसरे भाग को प्रदर्शनी के माध्यम से कुछ उद्यम सीखने को मिलेगा। मेरठ जनपद शहतूत की टोकरी बनाने वाली महिलाओं को मंच देने के लिए इस प्रदर्शनी में आमंत्रित किया गया है.
इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश की महामहिम राज्यपाल आनंदीबेन पटेल होंगी,जिनके स्वागत की भव्य तैयारिया फिलहाल जोरों पर है कुलपति प्रोफेसर के.के.सिंह इसे यादगार बनाने में जुटे है।