Flash Story
DBS:फेस्ट में दून कालेजों के छात्रों का संगम,समापन सत्र में पहुंचे मंत्री सुबोध उनियाल
देहरादून :  मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल लिवर रोगों  को दूर करने में सबसे आगे 
जेल में बंद कैदियों से मिलने के लिए क्या हैं नियम
क्या आप जानते हैं किसने की थी अमरनाथ गुफा की खोज ?
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने भारतीय वन सेवा के 2022 बैच के प्रशिक्षु अधिकारियों को दी बधाई
आग में फंसे लोगों के लिये देवदूत बनी दून पुलिस
आगर आपको चाहिए बाइक और स्कूटर पर AC जैसी हवा तो पड़ ले यह खबर
रुद्रपुर : पार्ट टाइम जॉब के नाम पर युवती से एक लाख से ज्यादा की ठगी
देहरादून : दिपेश सिंह कैड़ा ने UPSC के लिए छोड़ दी थी नौकरी, तीसरे प्रयास में पूरा हुआ सपना

राष्ट्रपतियों को सीक्रेट कोड नाम देती है अमेरिकी खुफिया एजेंसी

जब भी कोई संयुक्त राज्य अमेरिका का राष्ट्रपति बनता है तो उसको कई फायदे मिलते हैं और काफी पॉवर्स भी. उनके कुछ सीक्रेट्स भी होते हैं. हर अमेरिकी राष्ट्रपति का एक असली नाम होता है तो उसको एक सीक्रेट सर्विस कोड नाम भी मिलता है. खुफिया एजेंसी के लोग उनके इसी नाम का इस्तेमाल करते हैं. ये नाम कई बार बहुत अजीब भी होते हैं.

लांसर – जब 60 के दशक में जॉन एफ कैनेडी अमेरिका के प्रेसीडेंट बने तो उनका सीक्रेट कोड नाम लांसर था. उनके प्रशासन की तुलना अक्सर कैमलॉट से की जाती थी, जो अमेरिकी इतिहास में एक प्रसिद्ध शूरवीर था. इसी तरह प्रथम महिला जैकी कैनेडी को लेस के नाम से जाना जाता था. (file photo)

डेकन – ये अमेरिका में धार्मिक आस्था को जताने वाला नाम है, जो खुफिया एजेंसियों ने पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति जिमी कार्टर के लिए तय किया. बैपटिस्ट चर्च में लंबे समय तक सक्रिय रहने के बाद, उन्होंने राष्ट्रपति बनने के बाद भी संडे स्कूल में पढ़ाना जारी रखा. (file photo)

ईगल – ईगल यानि गरुड़. बिल क्लिंटन को खुफिया एजेंसियों ने ये सीक्रेट कोड नाम दिया, जो एक शिकारी पक्षी है. कुछ लोगों ने अनुमान लगाया कि शायद ये कोड नाम उन्हें इसलिए दिया गया, क्योंकि वह ईगल स्काउट संगठन के आला पद पर रह चुके थे. वैसे ये कोड नाम देश के सर्वोच्च पद पर आसीन किसी व्यक्ति के लिए काफी सही माना गया. (courtesy – white house)

इनोवेटर – राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू.बुश को इनोवेटर कोड नाम मिला, जिसका मतलब होता है, हमेशा नई तरह के कामों को अंजाम देने वाला. इसे भी काफी अच्छा कोड नाम माना गया. कुछ रिपोर्टों कहती हैं कि ये नाम उन्हें पार्टी के प्रति नए काम करने पर दिया गया होगा. (courtesy white house)

रेनगेड – वैसे आपको बता दें कि अमेरिकी की खुफिया एजेंसियां ये नाम खुद नहीं रखतीं बल्कि वो कुछ नाम तय करके अमेरिकी राष्ट्रपति को देती हैं. जिसमें वह पसंदीदा कोड नेम छांट लेते हैं. कई बार अमेरिकी प्रेसिडेंट खुद को ये कोड नाम देते हैं, जैसा बराक ओबामा ने किया, जिन्होंने अपना कोड नाम खुद तय किया जो रेनगेड था. वैसे आप चकित होंगे कि रेनगेड का अर्थ पाखंडी होता है. (मदहीूाेब- the atlantic)

मुगल – आमतौर पर अंग्रेजी में मोगल या मुगल उसे कहा जाता हो, जो किसी एंपायर का मालिक हो. डोनाल्ड ट्रंप चाहते थे कि अपना कोड नाम खुद तय करें किया, लेकिन इसे सीक्रेट सर्विस ने ही चुना. जो शायद इसलिए भी रहा होगा, क्योंकि वह होटल और रियल एस्टेट एंपायर के सर्वेसर्वा थे. (nw18)

केल्टिक – मौजूदा राष्ट्रपति जो बाइडन को अमेरिकी सीक्रेट सर्विस कोड नाम में केल्टिक कहती है. उन्हें ये नाम तब मिला था, जब वह उपराष्ट्रपति थे, शायद ये उनके आयरिश जड़ों से ताल्लुक रखता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top