देहरादून से मोहम्मद अरशद की खास रिपोर्ट
आज दिनांक 19/08/2021 को ऑल इंडिया फोटोग्राफर फाउंडेशन द्वारा वर्ल्ड फोटोग्राफर्स डे के उपलक्ष्य में एक रक्त दान शिविर का आयोजन गोपाल भवन मन्नू गूंज मे किया गया जिसमें दून वेली महानगर उद्योग व्यापार मंडल युवा अध्यक्ष मनन आनंद, युवा उपाध्यक्ष मनीष मोनी, युवा सचिव दिव्य सेठी द्वारा रक्त दान शिविर में जाकर रक्त दाताओं को प्रोत्साहित किया एवम दिव्य सेठी जी द्वारा रक्त दान भी किया गया |
और लोगो को रक्त देने के लिए प्रेरित किया और साथ ही वर्ल्ड फोटोग्राफर्स डे के उपलक्ष्य में दून वेली महानगर उद्योग व्यापार मंडल द्वारा फोटोग्राफर्स ग्रुप से एक केक कटवाकर इस कार्यकर्म को और सुंदर बनाया गया। दून वैली महानगर उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष पंकज मेंसोन द्वारा देश एवं प्रदेश के समस्त फोटोग्राफर्स एवं मीडिया फोटोग्राफर्स को वर्ल्ड फोटोग्राफर्स डे की हार्दिक शुभकामनाए एवम बधाई दी और साथ ही कहा कि हमे इस तरह के रक्तदान शिविरों का आयोजन समय समय पर सभी व्यापारियों को करते रहना चाहिए जिससे कि जरुरत मंदो की सहायता की जा सके।
इस अवसर पर ऑल इंडिया फोटोग्राफर फाउंडेशन के अध्यक्ष विजय मलिक जी, राज्य उपाध्यक्ष मनीष शर्मा जी, गोपाल भवन अध्यक्ष अनिल नंदा जी, युवा नेता कार्तिक बजरंगी, युवा अध्यक्ष व्यापार मंडल मनन आनंद युवा सचिव दिव्य सेठी, युवा उपाध्यक्ष मनीष मोनी, लाइफ सवर ब्लड ग्रुप के संचालक श्री अनिकेत भरत्ररी आदि कई फोटोग्राफर्स मौजूद रहे।